बस स्टैंड के समीप से मोबाइल छीनकर भाग रहे दो बदमाशों को लोगों ने पुलिस के सहयोग से सोमवार की रात को धरमगंज चौक से पकड़ा।
1 min read
पकड़े दोनो आरोपियों को पुलिस अपने साथ थाना ले गई।पकड़ा गया युवक विरेंद्र कुमार राय व मुकेश कुमार कटिहार जिले का रहने वाला हैं।रात्रि में बस स्टैंड के पास एक युवक फोन पर बात कर रहा था।तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने युवक के हाथ से मोबाइल छीन लिया और भागनेलगा।तभी पीड़ित युवक ने अपने दोस्तों के साथ बाइक से दोनो युवकों का पीछा किया।इस दौरान धरमगंज रेलवे फाटक बंद था तो दोनों बदमाश बाइक रेलवे फाटक पर छोड़कर पैदल भागने लगा।पीड़ित युवक ने अपने दोस्तों के साथ भाग रहे बदमाशों को पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी।वहीं दोनों बदमाशों को पकड़ते ही लोगों भीड़ जमा हो गई। लोगों ने दोनों बदमाशों की जमकर पिटाई कर दी।मौके पर पहुंचे पैंथर मोबाइल के प्रभारी संजय यादव ने ने दोनों बदमाशों को भीड़ से निकाल लिया और दोनो को पकड़ कर थाना लाया गया।आरोपी विरेंद्र व मुकेश मोबाइल कम्पनी में मारकेटिंग मैनेजर व सेल्स एक्सक्यूटिव का काम भी करता था।पुलिस के अनुसार दोनों एक गिरोह का संचालन कर शहर में इस तरह की घटना को अंजाम देते थे। गिरोह के कई सदस्यों का नाम भी पुलिस को बताया है।वही इस मामले में पुलिस ने मोतीबाग निवासी एक युवक को भी हिरासत में लिया है।पुलिस के अनुसार दोनो किशनगंज मे रह कर छिनतई की वारदात को अंजाम देते थे।पुलिस ने छिनतई का मोबाइल भी बरामद किया है।सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि लोगों की सूचना पर सोमवार की रात दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।वहीं दोनों ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।